Dhanbad news:बीसीसीएल कार्यालय के शौचालय में युवती का झूलता शव मामले को विधायक ढुल्लू ने उठाया सदन में…
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:वो बेटी कितनी असहाय रहीं होगी । जो अपने सस्पेंड पिता को वापस ड्यूटी दिलाने के लिए जान से हाथ धो बैठी…मामला बीसीसीएल के पुटकी जीएम एरिया कार्यालय की है। जहां सोमवार को उसी एरिया में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी फकीरचंद की बेटी पार्वती कुमारी का शव महिला शौचालय में लटका पाया गया। इस घटना को मृतका के परिजनों ने खुदकुशी के बजाय हत्या का बताया है।
इस मामले को लेकर ख़ूब हंगामा हुआ ,घटना के बाद अधिकारी व कर्मचारी ऑफ़िस छोड़ कर भाग खड़े हुए। मंगलवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया और BCCL पुटकी के जीएम व मैनेजर पर धारा 302 के तहत हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग की …
विधायक ने विधानसभा में मामले को उठाते हुए सदन को बताया कि बीसीसीएल के पुटकी के पीबी एरिया में ही मृतका पार्वती के पिता फकीर चंद महतो कार्यरत थे,उनके रैयती जमीन पर उनके विभाग द्वारा ही जबरन सड़क बना दिया गया और जब फकीर चंद महतो ने अफसरों से पूछा ..क्यों मेरी जमीन पे सड़क बना दिया गया… तो उन्हे ज़बाब देने के बदले चार महीना से सस्पेंड कर दिया ।जब उनकी बेटी पार्वती इंसाफ मांगने जीएम कार्यालय गई तो उसे ज़लील किया गया और फिर उसकी हत्या कर एरिया ऑफिस महिला शौचालय में टांग के रख दिया गया..
बाघमारा विधायक ने सरकार से मामले में संज्ञान लेने की मांग की साथ ही पुलिस से दोषी जीएम व मैनेजर पर अविलंब करवाई की मांग की …उन्होंने कहा कि बीसीसीएल ग्रामीणों को प्रताड़ित ना करें और आने वाले समय में गांव वालो के साथ अन्याय न हो। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा मामले को जोरदार तऱीके से उठाने के बाद सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है। इधर पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रहीं है।
जांच की पहली बिंदु ये है कि मामला हत्या या आत्महत्या का है। दूसरा अगर ये मामला खुदकुशी का है तो पीड़िता ने किसके दबाब या टॉर्चर के कारण इहलीला समाप्त करने को मजबूर हुई।
बीसीसीएल पुटकी जीएम व मैंनेजर पर परिजनो के आरोप के क्या आधार है। और बीसीसीएलकर्मी फकीरचंद व ज़मीन से जुड़े मामले का असल सच्चाई क्या है। उन्हें चार माह से क्यों सस्पेंड रखा गया है। आदि कई सवाल है जिसका ज़बाब पुलिस को ढूंढना है। और इन्ही सवालों में पार्वती की रहस्यमयमौत का गुत्थी छुपा है