
NEWSTODAYJ_बाघमारा में बीसीसीएल कर्मी दुलाल कर्मकार का इलाज के दौरान केन्द्रिय अस्पताल में मौत हो गई
वहीँ परिजनों ने मुवाअजा व नियोजन की मांग को लेकर लोहपिट्टी कोलयरी में शव के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया
बतादे मृतक दुलाल कर्मकार लोहापट्टी कोलियरी में टेण्डल पद पर कार्यरत थे, मामला 18 नवंबर को कार्य करने के दौरान कोलयरी से घर मे फ़ोन आया कि दुलाल कर्मकार की कार्य के दौरान तबीयत अचानक बिगड़ गई है।
कोलियरी सहकर्मी के द्वारा मुनीडीह अस्पताल भेजा गया जहाँ से उन्हें सेंट्रल धनबाद रेफेर किया गया था
वहाँ से विवेकानंद हॉस्पिटल दुर्गापुर में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान दुलाल की मौत हो गई
उसके बाद मृतक के परिजनों ने पथरगडिया सेक्शन लोहापट्टी कोलियरी में शव को लेकर मुआवजा ओर नियोजन की माँग को लेकर शव को रख कर बैठे है
लगभग 16 घंटे बीतने के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधक अभी तक मौन है। यूनियन नेताओं की माँग है कि अगर नियोजन ओर मुआवज़ा नही मिला तो होगा उग्र आंदोलन होगा