Dhanbad news:बीसीसीएल कर्मी का शव कुएं में तैरता मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया/तिसरा: एम ओ सी सी, कालोनी निवासी 57 वर्षीय बि सी सी एल कर्मी रतन उरांव का शव सुबह तिसरा क्षेत्रिए अस्पताल के बगल में बड़े पत्थर नुमा कुएं में तैरते हुए दिखाई दी। बताया जाता है कि कुछ लोग कुएं से पानी भरने के लिए टूलू पंप लगा रहे हैं,उसी दौरान शव तैरता हुआ दिखाई दी। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगा। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सनोज पहुंच कर अपने पिता की शव को पहचान लिया। तुरंत तिसरा थाना को सूचना दी गई। तिसरा पुलिस पहुंच कर लोगों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला जा रहा है। मृतक की पत्नी आरती देवी,पुत्र मनोज, सनोज, विवाहिता पुत्री किरण देवी एवं अन्य परिजन इस हादसे से काफी दूखी हैं।शव को काफी मस्कत से बाहर निकल लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। रहस्यमई ढंग से पांच दिनों से लापता रतन उरांव का शव कुएं में तैरते हुए नजर आना चर्चा का विषय बना हुआ है।
शव से काफी दुर्गंध एवं बदबू निकल रहा था। मृतक एमओसीपी कॉलोनी सेक्टर टू तीन मंजिला बीसीसीएल आवास में रहता था . पत्नी आरती देवी व उसके बड़े पुत्र सनोज छोटा पुत्र मनोज व एक बेटी किरण हैं .मौके पर परिजन पहुंचकर चित्कार मार कर रो रहे हैं .वहीं पुलिस शव को कुआं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसके ऐन एआईएमसीएच भेज रही है. साथ ही नार्थ तिसरा BCCL प्रबंधन को भी सूचना दे दिया गया है. तीसरा थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रहा है .पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा,सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है