Dhanbad news:बीसीसीएल एरिया 9 में अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बना,लोगो के बीच दहशत का माहौल…..
1 min read
Dhanbad news:बीसीसीएल एरिया 9 में अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बना,लोगो के बीच दहशत का माहौल…..
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:लगातार हो रही बारिश के कारण बीसीसीएल एरिया 9के ईस्ट भागतडीह कामिनी कॉलोनी में अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया उस समय कॉलोनी के लोगो के बीच दहस्त का माहौल उत्पन्न हो गया ।
वहीं इस घटना की सुचना कॉलोनी के लोगों ने बीसीसीएल अधिकारी व स्थानीय प्रशासन को दी जिसके बाद बीसीसीएल अधिकारी व स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच जानकारी ली जिसके बाद बीसीसीएल अधिकारी व कॉलोनी के लोगों ने गोप वाले स्थान को बांस लगाकर घेराबंदी कर दिया गया जिससे कॉलोनी के लोगों का आनें जाने का रास्ता को बंद कर दिया गया है ।