Dhanbad news:बीच सड़क पर शराब के नशे में धुत पड़ा रहा पुलिस जवान,पुलिस जवान को उठाने आए टाइगर भागे मीडिया को देख…
1 min read
Dhanbad news:बीच सड़क पर शराब के नशे में धुत पड़ा रहा पुलिस जवान,पुलिस जवान को उठाने आए टाइगर भागे मीडिया को देख…
NEWSTODAY:धनबाद.शहर के कोर्ट रोड से जाने वाली सड़क रणधीर वर्मा चौक के करीब शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर मदमस्त होकर पुलिस जवान पड़ा रहा, आप को बतादे सदर थाने से पुलिस लाइन दर्जनों पुलिस जवानों का आवा जाहि हर दिन होती है इसी दौरान किसी पुलिस जवान की शराब के नशे धुत पुलिस जवान पर पड़ी फिर टाइगर जवान को इसकी सूचना दी गई,मौके पर टाइगर जवान पहुचे और शराब के नशे में धुत सिपाही को बार बार उठाने की कोसिस करने लगे, लेकिन जवान उठता भला कैसे शराब ने मदमस्त जो कर रखा था,वहीँ मीडिया के लोगो की जब नज़र पड़ी तो टाइगर जवान वहाँ से भाग खड़े हुए,
आस पास कई लोगो ने इसकी सूचना थाने को दी परन्तुं कोई उसे उठाने नही पहुँचा,
काफी देर बित जाने के बाद पुलिसकर्मी जीप से वहाँ पहुँचे और जवान को रिक्सा में बैठा कर पास के पुलिस केंद्र भेजा
बताया जा रहा है के पुलिस कर्मी धनबाद के पुलिस लाइन में ही तैनात है बेटी की शादी होने वाली है जिसे लेकर कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में है