Dhanbad news:बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू विनीता सिंह लड़ेंगी मेयर पद के लिए चुनाव
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबादः बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू विनीता सिंह ने धनबाद की जनता के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, अंतराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और संग्रहालय के लिए 23 एकड़ जमीन सरकार को दान करने की घोषणा की है. उन्होंने निगम चुनाव में मेयर पद के लिए निर्दलीय चुनाव (Dhanbad mayor election)लड़ने की भी घोषणा की है. शहर में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाएं आम लोगों को मिले, इसके लिए वह प्रयास करेंगी. रविवार को उन्होंने मीडिया को यह जानकारी दी.
विनीता सिंह ने मीडिया से कहा कि सरकार को जमीन दान करने के लिए वह सरकार को प्रस्ताव भेजने जा रहीं हैं. 23 एकड़ जमीन में से स्टेडियम के लिए 11 एकड़, इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 8 एकड़ और स्व. बिनोद बिहारी महतो संग्रहालय के लिए 4 एकड़ जमीन दान करेंगी. उन्होंने बताया कि यह जमीनें बांदरचुआ, ढांगी और बलियापुर बीबीएम कॉलेज के पास हैं. उन्होंने कहा कि जनता की इच्छा पर आगामी मेयर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
यह चुनाव वह निर्दलीय लड़ेंगी. चुनाव में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने का एजेंडा लेकर जनता के बीच जाएंगी.देखें पूरी खबरसरकारी स्कूलों को अपग्रेड कराना मकसदविनीता सिंह ने कहा कि उनका मकसद धनबादवासियों के मनोरंजन के लिए जू का निर्माण, सरकारी स्कूलों को अपग्रेड कर प्राइवेट स्कूलों के स्तर तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि धनबाद कोल कैपिटल है. इसके बावजूद यहां बेहतर सुविधा वाला हॉस्पिटल नहीं है. धनबाद से एयरपोर्ट, एम्स चला गया, यहां के सरकारी स्कूलों की स्थिति खराब है. मनोरंजन के साधन यहां नहीं है. धनबाद में एक जू की स्थापना है, सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता प्राइवेट स्कूल जैसी हो, इन्हीं मकसद से वे चुनाव में उतरेंगी