Dhanbad news:बिजली विभाग की लापरवाही से बाजार समिति में घट सकती है बड़ी दुर्घटना, बिजली पोल की स्थिति जर्जर, तार भी झूले हुए
1 min read
बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी घट सकती है बरवाअड्डा बाजार समिति मे बडी घटना
पोल की स्थिति जर्जर तार भी झुलते नजर आ रहें है व्यपारियो की पुकार नही सुन रहे बिजली विभाग के अधिकारी
NEWSTODAYJ_Dhanbad:बाजार समिति जहा रोजाना क्ई जिलो.से लोग राशन और फलों की खरिदारी करने पहुचते हैं ।छोटे बडे गाडियों मे दुर दराज से सामान भी लगया जाता है । पर बिजली विभाग सायद बडी दुर्घटना होने के इंतजार मे लापरवाह बनी बैठी हैं । हर जगह जर्जर पोल और झुलती हुइ तारे साफ दिखाई दे रही है।
व्यपारियो की माने तो कभी भी बडी घटना हो सकी है । क्इ बार बाजार समिति के पदाधिकारियों समेत बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम सुचना दी गई है पर कोई काम नही रो रहा । अलबत्ता आश्वासन जरुर मिल जाता है की बहुत जल्द पोल बदल दिये जायेगें।
किराना पट्टी मे तो एक पोल पुरी तरह से टुटा हुआ है जो की सिर्फ तारों के भरोसे खडा है तेज हवा चलने से भी पोल कफी भी गिर सकता है । जिसको लेकर भी व्यपारियो ने बरवाअड्डा बिजली विभाग के पास करीब डेढ वर्षों से गुहार लगा कर थक चुके है
यहा तक बिजली विभाग के क्रमचारियों ने पोल को क्षतीग्रस्त करने वाले ट्रक से भी पैसे वसुल लिऐ फिर भी आज तक पोल नही बदला गया,जिसके वजह से व्यपारी खोफ मे रह कर दुकानदारी करने को मजबुर है ।
वही बाजार समिति के पदाधिकारी विकास कांदवे ने बतलाया की व्यपारियो के द्वारा सैकडो बार बिजली विभाग को सुचना दी गई है पर कोइ फायदा नही मिलता ऐसे मे हम व्यपार छोड कर आखिर कितने दिनों तक विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाते रहे
बडी बडी गाडियों से सामान लाया और ले जाया जाता है कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है । बिजली विभाग को इस पर जल्द से जल्द जर्जर पोलो को बदलना चाहिए