Dhanbad news:बिजली की चपेट में आने से मेंडेज कर्मी की मौत…
1 min read
Dhanbad news:बिजली की चपेट में आने से मेंडेज कर्मी की मौत…
NEWSTODAYJ:Dhanbad news:टुण्डी थाना क्षेत्र के कदैया पंचायत के शहरपुरा निवासी राजेश दास (35) की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गयी। मृतक राजेश दास मैंडेज कर्मी दैनिक रुटिन आधारित कार्य राजाभिटठा पंचायत के अदरो शिव मंदिर स्थित बिजली पोल पर कार्य कर रहा था।मृतक राजेश दास के एक लड़की, दो लड़का व पत्नी समेत परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी।घटना को लेकर जिप सदस्य,स्थानीय मुखिया समेत ग्रामिण जलील अंसारी ने बिजली विभाग व सरकार से तत्काल नौकरी व मुआवजा की मांग की है।