Dhanbad news:बारिश से पानी-पानी हुआ धनबाद का पण्डरपल्ला,कुछ घरो में घुसा पानी माशूम को गोद मे लिए बिलख उठी ममता…
1 min read
Dhanbad news:बारिश से पानी-पानी हुआ धनबाद का पण्डरपल्ला,कुछ घरो में घुसा पानी माशूम को गोद मे लिए बिलख उठी ममता…
NEWSTODAYJ_धनबाद,भूली, मानसून झारखंड में लकगभग प्रवेश कर चुका है जिसकी आज झलक कोयलांचल सहित धनबाद में देखने को मिला
धनबाद के कुछ इलाका जलमग्न भी हो चुका पर ये बारिश के पानी ने किसी के आँखों को नम कर दिया है।धनबाद नगर निगम छेत्र के वार्ड नंबर 18 का यह इलाका काफी चर्चित है,जिसे पण्डरपल्ला कहा जाता है।
बारिस सुरु हुई और इस इलाके के कुछ घर जलमग्न हो गया।
वार्ड 18 के मोहल्ला में जल निकासी का प्रबंध नही किये जाने के कारण हल्की बारिश में ही नाली का गंदा पानी दर्जनों घरों में घुस गया। असरफ कुरैशी ने बताया कि धनबाद नगर निगम से कभी भी नाली का निर्माण नही किया गया है जिसके कारण पुराने व छोटे नाली से घरेलू लानी का निकास तो किसी तरह हो जाता है। मगर बरसात का पानी नाली से नही निकल पाता है जिसके कारण नाली का पानी घरों में घुस रहा है। वहीँ रहीशा खातून ने बताया कि हल्की बरसात में ही नाली का पानी घर मे घुस जाता है। घर मे रखा सामान पूरी तरह से भींग गया। एक कमरे से पानी निकालते हैं तब तक दूसरे कमरे में पानी भर जाता है।