Dhanbad news:बाइक चोर रंगे हाथों पकड़ाया भीड़ ने जमकर की पिटाई किया पुलिस के हवाले..
1 min read
हाउसिंग कॉलोनी में बाइक चोरी करते हुए बाइक ओनर ने रंगे हाथ चोर को धर दबोचा
NEWSTODAYJ_धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी में बाइक चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा गया मौके पर उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा पिटाई भी किया गया है।
धनबाद में इन दिनों चोरों का आंतक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन आज ठीक उसके विपरीत में स्थानीय लोगों ने चोर को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा जिससे मौके पर स्थानीय लोगों का भीड़ एकत्रित हो गया जिससे कई लोग चोर को पिटाई भी किया लेकिन इसी बीच स्थानीय थाना को सूचित कर बुलाया गया ।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:वामदल मासस और भाकपा माले के द्वारा मोदी का पुतला दहन, कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग की
जिसमें मौके पर पुलिस पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लेकर थाना लेकर आ गया। वही घटनाक्रम के चश्मदीद तथा गाड़ी मालिक ने बताया कि मैं अपने दुकान के बाहर मोटरसाइकिल की डबल लॉक लगाकर अपने दुकान में दुकानदारी कर आराम कर रहा था ।
इसी बीच एक दोस्त ने आकर बताया कि आप किसी को बाइक का चाभी दिए है तो मैंने कहा नही तो वह बोला की आपका बाइक कोई चालू कर रहा है तब मैंने जाकर देखा कि वह सही में बाइक चालू कर रहा है हमको देखने के बाद वह हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास करने लगे जिससे मैं उन्हें पकड़ कर पूछताछ करने लगा। उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस उन्हें अपने साथ ले आए और उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
वहीं दूसरी और पुलिस का कहना है कि की बाइक चोरी की सूचना पर हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे तो देखें कि बाइक चोर को लोग पकड़े हुए हैं उन्हें भीड़ के द्वारा पिटाई की सूचना से इनकार किया पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग चोर को सिर्फ पकड़े हुए थे और पुलिस को आते हैं उसने चोर को सुपुर्द कर दिया है। मैंने बाइक चालक को लिखित शिकायत देने को कहा उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।