Dhanbad news:बाइक की डिक्की से पैसे चुरा रहे चोर को बाइक मालिक ने दबोचा, स्थानीय लोगों ने बेदम पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा….
1 min read
बाइक की डिक्की से चोर निकाल रहा था पैसा,बाइक सवार मालिक की पड़ी नजर,दौड़ा कर पकड़ा चोर को,
लोगो ने चोर की कर दी पिटाई,पुलिस मौके पर पहुच चोर को ले आई थाने, चोर की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद
NEWSTODAYJ_बाघमारा थाना क्षेत्र के बाघमारा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया केशरगढ़ शाखा के समीप बाइक की डिक्की को तोड़ कर पैसा चोरी करने वाला चोर आज पकड़ा गया।बाघमारा बाजार बीसीसीएल कर्मी पुरण वेलदार कुछ समान खरीददारी कर रहा था।
बाइक को सड़क किनारे खड़ा किये हुए था।इसी दौरान एक चोर बाइक की डिक्की में रखे 20 हजार रुपये को चुराने का प्रयास कर रहा था।संयोग रहा कि बीसीसीएल कर्मी की नजर पड़ गया।वह दौड़ कर बाइक की तरफ बढा की चोर भागने लगा।बाइक मालिक चोर को पकड़ लिया
यह भी पढ़े…..Dhanbad news,:उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता की शिकायतें सुनी,शिकायतों एवं आवेदनों का होगा त्वरित निष्पादन
जिसके बाद स्थानीय लोगो ने चोर की पिटाई कर दिया।पकड़े गए चोर ने लोगो को बताया कि धनबाद स्टेशन के पास वह रहता है।मामले की जानकारी पाकर बाघमारा पुलिस मौके पर पहुची।पकड़े गए चोर को लेकर थाने ले आई।चोर की सारी करतूत पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
वही भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मी ने बताया कि हरिणा स्थित बैंक ऑफ इंडिया बाघमारा शाखा से 20 हजार रुपये निकासी किया था।जिसे बाइक की डिक्की में रख दिया था।जिसके बाद बाघमारा बाजार में सड़क किनारे बाइक को खड़ा कर दुकान समान लेने आ गया।तभी उसकी नजर बाइक की डिक्की को तोड़ रहे चोर पर पड़ी।दौड़ा कर उसे पकड़ लिया।
बाइक की डिक्की में 20 हजार रुपये था।चोर पैसा नही निकाल पाया।थाने में लिखित शिकायत दे रहे है।वही बाघमारा थाना एसआई अनिल भुइया ने कहा कि एक चोर बाइक की डिक्की को तोड़ पैसा चोरी कर रहा था।जिसे लोगो ने पकड़ लिया।सूचना पाकर मौके पर पहुच चोर को कब्जे में लेकर थाने ले आई।भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मी के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।