Dhanbad news:बांसजोडा में आग व गैस रिसाव स्थल की भराई शुरू,कुछ स्थानों पर गैस रिसाव जारी
1 min read
NEWSTODAYJ_लोयाबाद:बांसजोडा कोलियरी प्रबंधन द्वारा रविवार को 12 नंबर बांसजोडा बजरंगबली मंदिर के समीप निकल रही आग व गैस रिसाव स्थल की भराई शुरू कर दी गई है। हालांकि कुछ स्थानों पर गैस रिसाव जारी है। अखबारों में प्रकाशित समाचार के बाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा यह कदम उठाया गया है।
निकल रही आग की लपटें और गैस रिसाव से आसपास के लोगों में दहशत कायम है। लोयाबाद बांसजोडा मुख्य मार्ग पर भी खतरा खत्म नहीं हुआ है। मालूम हो कि सितंबर 2021 में उक्त स्थान से थोड़ी दूर पर गैस का रिसाव शुरू हुआ था ।
आग व गैस की चपेट में आया यदुनंदन यादव को कोलियरी प्रबंधन द्वारा वहां से हटा दिया गया था तथा मिट्टी से भराठी करा दी गई थी। हालांकि उक्त स्थान से हल्की हल्की गैस का निकलना जारी था। लोगों ने बताया कि उस समय प्रबंधन द्वारा जहां पर मिट्टी की भराठी कराई गई थी वहां पर दरारें पड गई थी और उसी से आग की लपटें और गैस का रिसाव शुरू हो गया था ।