Dhanbad news:बस पड़ाव के स्थानांतरण से हो रही परेशानी को लेकर बस ओनर एसोसिएशन एवं धनबाद कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पहुंचे उपायुक्त के मिलने…
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले में लग रही जाम और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए धनबाद उपायुक्त और धनबाद DTO की एक बैठक में यात्री बसों को स्टेशन बस पड़ाव पर ना रोक कर बरटांड़ स्थित बस अड्डा पर स्थानांतरित किया गया । ताकि शहर में लगने वाले जाम से निजात पाया जा सके तथा सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ सके ।
धनबाद स्टेशन के बाहर स्थित बस पड़ाव को बंद कर बरटांड़ स्थित बस स्टैंड में स्थानांतरित करने के बाद बस मालिकों बस ड्राइवर एवं आम सवारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज धनबाद बस ओनर एसोसिएशन ने धनबाद कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के साथ मिलकर धनबाद उपायुक्त से मुलाकात की। और अपनी समस्याओं को रखा ।
धनबाद उपायुक्त से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह तथा बस ओनर एसोसिएशन ने मिलकर पुनर्वचार करने की मांग की। वही बस ओनर एसोसिएशन ने बताया कि बस चालकों और खलासी यों को तो परेशानी है ही सबसे बड़ी परेशानी उन यत्रियों को है जो बाहर से धनबाद पहुंचते हैं । क्योंकि बरटांड़ स्थित बस पड़ाव रात्रि 9:00 बजे के बाद पूरी तरीके से वीरान और सुनसान हो जाती है। जिससे बाहर शहर से आने वाले यात्रियों को वहां उतरने में काफी डर का सामना करना पड़ता है ।
जिसका सीधा फायदा छोटे वाहनों के द्वारा उठाया जाता है और उनको बरटांड़ बस स्टैंड से स्टेशन तक लाने में 3 गुना किराया चुकाना पड़ता है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि धनबाद स्टेशन के बाहरी बस पड़ाव में दुकानें रात भर खुली रहती थी जिससे आम लोगों परेशानी नहीं होती थी लेकिन वहां रात्रि 9:00 बजे के बाद पूरा का पूरा बस पड़ाव वीरान और अंधेरे में डूब जाता है जिससे बाहरी यात्रियों के साथ आए दिन किसी अप्रिय घटना भी घट सकती है। इन तमाम जानकारियों को सुनने के बाद धनबाद उपायुक्त ने बस ओनर एसोसिएशन को धनबाद के डीटीओ से मिलने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने यह भी कहा कि डीटीओ से मिलने के बाद हम लोग इस पर एक बार फिर से पुनर्विचार करेंगे।