Dhanbad news:बमबाजी की योजना को पुलिस ने किया नाकाम,दो जिंदा बम बरामद
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : पुलिस ने बमबाजी से पहले ही योजना को नाकाम कर दिया है. बरोरा पुलिस को सूचना मिली थी कि बाघमारा थाना क्षेत्र के बेनीडीह में संचालित कोलियरी के आउटसोर्सिंग कम्पनी में बमबाजी – गोलीबारी की तैयारी चल रही है. बरोरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में बम बनाया जा रहा है. कुछ स्थानीय युवक इसमें लगे हुए हैं .
यह भी पढ़े…Dhanbad news:अंचल अधिकारी ने कोयला लदा ट्रक किया जब्त ,जांच में जुटी पुलिस
जो बरामद हुआ : पुलिस ने सूचना के बाद उक्त स्थान पर छापेमारी की. ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है. उनके अनुसार मौके से दो नाबालिग को हिरासत में लेकर पुलिस थाना ले आई. दो जिंदा बम, बम बनाने के सामान, एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस सहित एक बाइक बरामद किया गया. बातचीत के समय बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू, थाना प्रभारी नीरज कुमार, एसआई उपेंद्र कुमार, शरत कुमार, मनीष महतो भी थे.
अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी : ग्रामीण एसपी ने बताया कि अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी में बमबाजी, गोलीबारी करने की योजना मन्द्रा में बनाई जा रहा थी. ग्रामीण एसपी ने कहा कि इस काम को अंजाम देने में तीन अन्य तीन लोग भी शामिल थे. लेकिन, वे लोग भागने में सफल हो गए .दोनों गिरफ्तार नाबालिग ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बरोरा थाना क्षेत्र से बाइक लूट तथा बोकारो जिला में बमबाजी कांड को अंजाम दिया था. दोनों नबालिग को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.