Dhanbad news:बच्चों की मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़े,आधा दर्जन लोग घायल…
1 min read
NEWSTODAYJ_पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला श्रमिक कल्याण में बच्चों की मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम के बासु कुमार के पुत्र मोहित कुमार एवं भांजा साहिल घर के बाहर सड़क किनारे खड़े थे तभी मोटरसाइकिल से सूरज तथा कन्हैया पासवान और सनी आए और बेवजह गालियां देने लगे विवाद बढ़ता देख आस-पड़ोस के लोगों ने पहुंचकर मामला शांत कराया वहीं सूचना पाकर पाथरडीह पुलिस पहुंची दोनों और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया वह घंटों बाद ही प्रमिला देवी, कन्हया पासवान, सूरज, प्रमिला की बहू पुत्री व अन्य लगभग 6 से 7 युवकों ने अचानक लोहे के रॉड, लाठी डंडे लेकर आये और हमला कर दिया और सभी को लहूलुहान कर दिया
बीच बचाव करने गए बासुदेव के बहनोई हरि प्रसाद भी घायल हो गए। बासुदेव की पत्नी चंदा देवी व मोहित कुमार के सिर, हरि प्रसाद के कान व सिर, साहिल, सोनू , गुनगुन आदि भी घायल हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक थाने में शिकायत दर्ज की गई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।