Dhanbad news:बकाया मानदेय भुगतान को लेकर पोषण सखी पहुँची उपायुक्त के पास,कहा अब भीख मांगने की आ गयी नौबत
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad :19 अप्रैल को जिले के पोषण सखि 1 साल का बकाया मानदेय भुगतान एवं सेवा से चयनमुक्त पत्र वापस लेने के सम्बंध में धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह से मिलने पहुँची .मंगलवार 19 अप्रैल को उपायुक्त का जनता दरवार लगना था .लेकिन जनता दरबार की तिथि परिवर्तित होने के कारण उपायुक्त से पोषण सखियों की मुलाकात नही हो सकी,जिससे उनमे नाराजगी देखने को मिली .
यह भी पढ़े…Dhanbad news:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहमा गहमी बढ़ी
वहीं मीडिया से बात करते हुए पोषण सखी रुबिया खातून ने कहा कि लगातार आंदोलन के बावजूद सरकार पोषण सखियों के साथ अन्याय कर रही है .2 सखियों का जोरदार आंदोलन शुरू हो जाएगा . पोषण सखी अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर देगी .