Dhanbad news:बंद शौचालय से नवजात शिशु का शव बरामद,ममता शर्मशार
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: मानवता के साथ ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. झरिया थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी बनियाहीर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बंद शौचालय में नवजात शिशु का शव मिला है. यह खबर आग की तरह इलाके में फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
वहीँ मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:अभद्र व्यवहार करने के आरोप में धनसार थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर
लोगों ने बताया कि विद्यालय में आज छुट्टी थी. ताला जड़े शौचालय में आखिर बच्चा कैसे आया ? यह चर्चा का विषय बना हुआ है. झरिया पुलिस ने विद्यालय में काम करने वाली सुशीला देवी व माथी देवी से पूछताछ की. महिलाओं ने बताया कि विद्यालय के शौचालय में नवजात का शव कैसे आया, यह जानकारी उन्हें नहीं है. विद्यालय की शिक्षिका धनबाद में रहती है.
झरिया पुलिस ने महिलाओं से विद्यालय के ताले की चाभी मंगवाई. शौचालय का ताला खुलवाकर पुलिस शिशु के शव को कब्जे में लेकर चली गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि कुछ घंटे पहले ही घटना को अंजाम दिया गया है. झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.