Dhanbad news:बंगाली कल्याण समिति द्वारा 5 सितंबर से चलाए जाने वाले महिला प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह,बांटे गए प्रमाण पत्र
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:बंगाली कल्याण समिति की महिला शाखा द्वारा 5 सितंबर से चलाए जाने वाले महिला प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह मनाया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चियों को विभिन्न प्रकार की हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया गया ताकि आगे चलकर ये बच्चिया इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त हुनर का इस्तेमाल कर जीविका चला सके।
इस कर्मशाला में डोर मेट, सिलाई, कढ़ाई, लिफाफा, मेंहदी, रंगोली आदि का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में तीस सफल प्रशिक्षणार्थीओ को मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया भागा ब्रांच के प्रबंधक सुश्री फ्लोरा लिंडा द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम डीजीएमएस कॉलोनी में समिति के चेयरमैन डाक्टर अमलेंदु सिन्हा के आवास पर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के श्रीमती शर्मीला सिन्हा, श्रीमती रूमा घोष, संगीता गांगुली, बुबुनमित्रा, मनीषा दास, मधुमिता विश्वास, लीना मोइत्रा, सोमा डे, मिताली घोष, संचिता बक्शी, रेशमी बनर्जी, सुष्मिता मुखर्जी, संचिता चटर्जी, कल्याणी मुखर्जी, सुबोर्ना बनर्जी, सुमोना बनर्जी, सागोरिका चौधरी, शंपा चक्रवर्ती,सीमा भट्टाचार्जी,रिनी पांजा, मिठू मजूमदार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।