Dhanbad news:फेयरवेल के दौरान बीएसएस महिला कॉलेज की छठे सेमेस्टर की छात्राएं जम कर थिरकती नजर आयीं
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद :बावन गज के लहंगा पर मटक चलूंगी गाने के धुन पर बुधवार को BSS महिला कॉलेज की छठे सेमेस्टर की छात्राएं जम कर थिरकती नजर आयीं।
मौका था कोरोना काल के लंबे गैप के बाद कॉलेज में चौथे सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा छठे सेमेस्टर की छात्राओं को फेयरवेल देने का।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
इससे पूर्व फेयरवेल हॉल में प्रवेश करने वाली छात्राओं का तिलक लगा एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
छात्राओं ने कालेज से जुड़ी अपनी खट्टी मीठी यादें ताजा की और अंत मे जमकर फिल्मी गानों की धुन पर मस्ती की।छत्राओं के मस्ती भरे अंदाज से आप भी रूबरू हो जाएं।