Dhanbad news:प्रिंस खान के धमकी रंगदारी व बमबाजी मामले को लेकर सैकड़ो के तादात में केंडल जुलूस निकाला गया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:गैगस्टर प्रिंस खान के धमकी रंगदारी व बमबाजी मामले को लेकर मंगलवार को कॉग्रेस नेता इसराफिल के साथ सैकड़ो के तादात में केंडल जूल्स निकाला गया
जुलूस में जिला प्रशासन को नारों के साथ एक संदेश दिया गया बॉडीगार्ड मुहैया कराया जाये।
मोहलीडीह के ग्रामीणों ने निकाला आक्रोश रैली।आउटसोर्सिंग कम्पनी में लाइजनिंग करने वाले इसराफिल उर्फ़ लाला के रिश्तेदार के घर पर चला बम, जिसके बाद मोहलीडीह के ग्रामीणों ने निकाला जन आक्रोश रैली।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:धनबाद बार एसोसिएशन में सांसद ने किया कैंटीन का शिलान्यास
वहीँ मडिया से बात करते हुए मोहम्मद आज़ाद ने बताया कि पूर्व में इसराफिल को अमन सिंह द्वारा भी रंगदारी की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस के वरीय अधिकारियों से की। और अब प्रिंस खान द्वारा रंगदारी मांगने एवं बमबाजी करने के बाद गुस्साए लोगों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
वही मोहम्मद आज़ाद ने प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की साथ ही इसराफिल और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर बॉडीगार्ड की मांग की गई है