Dhanbad news:प्रसूति महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा:मौके से हुए डॉक्टर फरार…
1 min read
Dhanbad news:प्रसूति महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा:मौके से हुए डॉक्टर फरार…
NEWSTODAYJ:धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी स्थित राज क्लीनिक में रविवार की सुबह प्रसूति महिला की इलाज के दौरान मौत होने के बाद उग्र परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने मामले को शांत कराया। घटना के बाद राज क्लिनिक के संचालक चिकित्सक दंपति डॉ यूएस प्रसाद और डॉ सविता शुक्ला दास मरीज फरार हैं। वही क्लिनिक के अन्य कर्मी भी परिजनों को उग्र होते देख भाग खड़े हुए। परिजनों का आरोप है कि उन्हें मरीज की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
यहाँ देखे वीडियो।
प्रसूति महिला के नवजात शिशु के बाबत भी कोई सूचना नही दी जा रही थी। हालाँकि काफी जानकारी के बाद शिशु स्वास्थ्य बताया जा रहा है। बताया जाता है कि प्रसूति महिला डीजीएमएस कॉलोनी निवासी भोला तिवारी की पत्नी कृतिका थी ऐसे में परिजन ने कई तरह का आरोप लगाते हुए स्थानीय प्रशासन को भी काफी भला बुरा कहा। मौके पर हंगामा होते देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि बाद में पुलिस लोगों को शांत करती दिखी। प्रसूति महिला की मौत की वजह क्या है? इस बाबत अब तक कोई स्पष्ट जानकारी जानकारी और चिकित्सक का पक्ष नहीं मिल सका है। पुलिस मृतका के शव को जप्त करने की कार्रवाई करने में जुट गयी है।