Dhanbad news:प्रशासन के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिवाद रैली निकाली गई
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम कार्यालय, अंबेडकर चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर अत्याचार एवं बलात्कार रुकना, एससी एसटी एक्ट पर तुरंत कार्यवाही हो , जमीन हड़पने का विरोध करना , शिक्षा में लापरवाही ना हो ,सफाई कर्मियों का शोषण ना हो ,इन्हीं सब मांगों को लेकर झारखंड सरकार के खिलाफ रैली थी।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:सुरूंगा कुम्हार टोला में छापामारी कर भारी मात्रा में कोयला जप्त,27 ट्रैक्टर कोयला जप्त
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार रवि ने कहा कि झारखंड में लगातार अपराध बढ़ रहा हैं, शहर में विधि व्यवस्था जर्जर है ,चारों और आए दिन हत्या ,बलात्कार ,मारपीट ,चोरी ,गुंडागर्दी बढ़ रही है जो पिछली सरकार में थी आज भी हालत वैसा ही है जल्द से जल्द पुलिस व्यवस्था दुरुस्त किया जाए।
इस प्रतिवाद रैली में मुख्य रूप से तारकेश्वरी देवी,डब्ल्यू हरि ,मुकेश रविदास ,श्रीधर दास, अजय राम ,नागेश्वर कुमार, जफर इमाम ,रूपा देवी, रीता देवी, सूरज कुमार ,दीपक कुमार, वीरेंद्र ,मनोज ,योगेंद्र ,रूबी कुमारी ,देवेंद्र गौतम ,संजय ,अमित कुमार, गंभीर दास किशोर हाड़ी ,विकास भुइया, कृष्ण भुइया, विनोद ,संतोष ,विक्की ,रामचंद्र ,रमेश, रवि कुमार, शशि कुमार, योगेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।