Dhanbad news:प्रबंधन की लापरवाही के कारण कर्मी के हुए मौत पर परिजनों ने नौकरी और मुवावजे को मांग की…
1 min read
Dhanbad news:प्रबंधन की लापरवाही के कारण कर्मी के हुए मौत पर परिजनों ने नौकरी और मुवावजे को मांग की…
NEWSTODAYJ_dhanbad news:पूर्वी झरिया क्षेत्र के सुदामडीह ASP कोलियरी के रेलवे साइडिंग में कार्यरत मोतीलाल मांझी ( 55 ) को उच्च प्रबंधन की लापरवाही के कारण समय से तकरीबन 4 साल पूर्व ही 31 मार्च 2021 को अवकाश ग्रहण करवा दिया गया था, उक्क्त कर्मी ने यह सदमा झेल नहीं पाया और उसकी मौत शुक्रवार की रात हो गयी थी, अब यूनियन नेता और मृतक के परिजन प्रबंधन पर उसकी मौत की जिम्मेवारी का आरोप लगाते हुए मृतक के आश्रित को तत्काल नोकारी और मुआवजे की मांग कर रहें हैं, शव को सुदामडीह इंक्लाइन के हाजरी घर के समीप शव को रखकर आज तिसरे दीन प्रबंधन विरोधी नारेबाजी कर रहें हैं
नेताओ ने कहा कि जबतक मृतक के आश्रित को नोकारी और मुवबजा नहीं मिलती तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा, वह इस दौरान नेताओं ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन का लापरवाही का नतीजा से एक आदिवासी की मौत हुई है इस भूल के लिए बीसीसीएल प्रबंधन पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए ,बीसीसीएल प्रबंधन तत्काल मृतक के आश्रितों को मुआवजा व नियोजन दे नहीं तो एरिया का चक्का जाम कर दिया जाएगा इससे भी कंपनी प्रबंधन अगर नियोजन और मुआवजा नहीं देती है तो मृतक का शव धनबाद के कोयला भवन मुख्यालय में अंतिम संस्कार किया जाएगा।