Dhanbad news:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ कहे गए अपशब्द पर ब्राह्मणों में आक्रोश,पुतला दहन किया गया
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ कहे गए अपशब्द का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि अपने बयान पर जीतन राम मांझी ने माफी भी मांगी है, बावजूद इसके लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन के साथ जीतन राम मांझी का पुतला भी दहन किया गया।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिजली सब स्टेशन से लूटी गई दर्जनों बैटरी बरामद
इस दौरान परिषद के जिलाध्यक्ष सोमनाथ त्रिपाठी ने कहा कि जीतन राम मांझी के इस बयान से ब्राह्मण समाज को दुःख पहुंचा है। लिहाजा मांझी इस बयान के लिए माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा