Dhanbad news:पूरे देश में निशुल्क टीकाकरण करने को लेकर धनबाद उपायुक्त से मिले कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा…
1 min read
Dhanbad news:पूरे देश में निशुल्क टीकाकरण करने को लेकर धनबाद उपायुक्त से मिले कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा…
NEWSTODAYJ_धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल आज उपायुक्त धनबाद से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप पूरे देश मे निःशुल्क टीकाकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर “फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनशन” मुहिम चला रही है। जिसके आलोक में आज उपायुक्त धनबाद को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया कि सभी को निःशुल्क टीकाकरण किया जाए। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने कहा कि पहली लहर के बाद देश में दूसरी लहर से लड़ने में केंद्र सरकार और उसकी नीति विफल रही इसलिए कांग्रेस पार्टी मांग करती है की पूरे देश में निशुल्क टीकाकरण किया जाए जिससे देश को इस महामारी से बचाया जा सके क्योंकि पिछले 134 दिनों में औसतन 16 लाख लोगों को प्रतिदिन टीका लगाया गया है जिससे आने वाले 3 साल में भी पूरे देश में टीकाकरण नहीं हो पाएगा ।
इसके लिए प्रतिदिन एक करोड़ टीका लगा लगाना होगा। देश में विभिन्न टीका के विभिन्न मूल्य निर्धारित है जो केंद्र सरकार के नीति को विफल साबित करता है इसे लेकर आज कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर में सभी जिले मुख्यालय में उपायुक्त महोदय के द्वारा राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन शॉप रही है और मांग करती है की अविलंब पूरे देश में निशुल्क टीकाकरण किया जाए।प्रतिनिधि मंडल में जोनल को-ऑर्डिनेटर सुल्तान अहमद, वरीय उपाध्यक्ष अनिल साव, नगर कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कुमार कक्कू शामिल थे।