Dhanbad news:पुलिस स्टेशन से महज चंद कदमों की दूरी पर:पवन वस्त्रालय सरकार के गाइड लाइन का उड़ा रहे धज्जियां,पूछे जाने बोले हमारा सब सेटिंग है…
1 min read
Dhanbad news:पुलिस स्टेशन से महज चंद कदमों की दूरी पर:पवन वस्त्रालय सरकार के गाइड लाइन का उड़ा रहे धज्जियां,पूछे जाने बोले हमारा सब सेटिंग है…
यहाँ देखे वीडियो।
NEWSTODAYJ:dhanbad news:धनबाद:जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस स्टेशन से महज चंद कदमों की दूरी पर बाजार में पवन वस्त्रालय नामक प्रतिष्ठान को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस एवं प्रशासन से बेपरवाह बना हुआ है। ऐसे में चंद रुपए की कमाई के लिए वह दुकान खोल कर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहा है। इस बाबत जब संवाददाता ने उससे पूछताछ किया तो दुकानदार ने बताया कि उसे किसी का डर नहीं है, क्योंकि उसकी सेटिंग थाना और प्रशासन में है। जिसके वजह से वह बेपरवाह होकर दुकान खोले हुए हैं। अगर कोई कुछ उसका बिगाड़ सकता है, तो बिगाड़ ले।
ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि एक और जहां कोरोनावायरस से लोगों की हालत बदतर है, वही ऐसे चंद दुकानदार पूरे समाज को महामारी बांटने के लिए तैयार बैठे हैं। यह भी सवाल है कि थाने से महज चार कदम की दूरी पर स्थित दुकानदार को आखिर सरकारी नियमों का उल्लंघन करने की हिम्मत आई तो कैसे आई। कहीं ऐसा तो नहीं है कि सच मे उसकी प्रशासन और थाना से सेटिंग है। अगर इस बात में थोड़ी सी भी सच्चाई हो तो, जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसे भ्रष्ट व्यवस्था और दुकानदार के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।