Dhanbad news:पुलिस ने मारा छापा,अंग्रेजी शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश,6 गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया राज ग्राउंड बाजार समिति में झरिया पुलिस का छापा, अंग्रेजी शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री का का हुआ पर्दाफाश
मुख्य सरगना राज ग्राउंड निवासी शिव कुमार यादव के घर पे छापामारी, शिव कुमार यादव फरार, पुत्र दीपक यादव के साथ पांच लोग गिरफ्तार।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:बच्चों की मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़े,आधा दर्जन लोग घायल
इस मामले को लेकर सिंदरी अंचल डीएसपी अभिषेक कुमार ने झरिया थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी की गई जिसमें अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है.
73 बड़े और छोटे पेटी में ब्रांडेड शराब, 40 लीटर का 30 गैलन स्प्रेड जप्त किया गया. साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक पिस्टल भी जप्त किया गया है. कहा की यह लोग पहले भी शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं.