Dhanbad news:वरीय पुलिस अधिकारी को मिली गुप्त सूचना पर बोरियों में भरे लगभग 20 टन अवैध कोयला जप्त…
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया : लोदना ओपी क्षेत्र के बनियाहीर जाने वाले रोड 12 नंबर जंगल से पुलिस ने बोरा में भरे लगभग 20 टन कोयला जप्त किया हैं.
वहीँ वरीय पुलिस अधिकारी को मिली गुप्त सूचना पर रोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव तिवारी के नेतृत्व में लोदना थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह के साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सभी कोयला चोर भाग निकले
वही पुलिस ने बोरियों में भरे कच्चा कोयला और पोडा कोयला जप्त किया हैं. 400 बोरियों में लगभग 20 टन कोयला बताया जा रहा है जिसे लोदना थाना के हवाले कर दिया गया है.
इस मामले को लेकर लोदना थाना प्रभारी सुशील कुमार ने अज्ञात पर कोल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं. ओपी प्रभारी ने बताया की कांड संख्या 22/12 . 414 भदवी 30(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है
बतादे जंगल में कोयला को इक्ट्ठा कर रखा जाता था और ट्रक में लोड कर ले जाया जाता है
मिली जानकारी के अनुसार अवैध कोयला माफिया के द्वारा झरिया के बालू गद्दा व इंदिरा आवास के पीछे अपना अवैध कारोबार चला रहा था लेकिन निरसा में हुए हादसे के बाद ये अपना ठिकाना बदल कर काम कर रहा था. दिनभर साइकिल से कोयला जंगल में डंप किया जाता था और दो — तीन दिन पर ट्रक में लोड कर भेजा जाता था.
वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर एक पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई और भारी पैमाने पर कोयला जप्त किया गया.
पुलिस ने फिलहाल अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. अब देखने वाली बात होगी की केश को नामजद किया जाता है या फिर अज्ञात ही रहता हैं.।