Dhanbad news:पुलिस ने छापेमारी कर लगभग आठ टन जंगल मे जमा अवैध कोयला जप्त किया…
1 min read
Dhanbad news:पुलिस ने छापेमारी कर लगभग आठ टन जंगल मे जमा अवैध कोयला जप्त किया…
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:बाघमारा के कपूरिया ओपी अंतर्गत दुखितडीह के जंगल मे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर लगभग आठ टन कोयला जप्त किया। मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि कोयला तस्करों द्वारा जंगल मे कोयला इकट्ठा किया जा रहा है।
जिसके आलोक में वरीय अधिकारियों को सूचित कर उनके आदेश पर छापेमारी की गई।जप्त कोयले को थाना लाया गया है।और यह भी छानबीन की जा रही है कि इस अवैध कारोबार के पीछे किसकी संलिप्तता है।साथ ही इलाके में यह कारोबार न चले इसपर भी नजर रहेगी।