Dhanbad news:पुलिस को बाइक चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता ,13 बाइक के साथ 17 अपराधी गिरफ्तार
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने 13 बाइक के साथ 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए सभी अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:एसबीआई आइएसएम ब्रांच के द्वारा आज लोन मेला का आयोजन,किसी को मिला कार लोन तो किसी को मिला होम लोन
एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष के शहरी क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया गया। वैसे क्षेत्रों में सीसीटीवी को आम जनता के माध्यम से लगवाने की कवायद की गई।
पुलिस के द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही थी। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। कुल 44 सीसीटीवी कैमरे सीसीटीवी की मदद और पुलिस की तत्परता के साथ 13 बाइक के साथ 17 बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इन सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।