Dhanbad news:पुलिस की वर्दी पहन कर व्यवसाइयों को लूटने वाले गिरोह का पर्दा फास,धनबाद SSPने किया खुलासा…
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद. 12 जनवरी को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में जीटी रोड पर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के दो कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी के साथ 4 लाख 32 हजार 292 रु की लूट की घटना घटी थी। पुलिस बनकर लूट इस घटना को अंजाम दिया गया था। लूट की घटना में स्कॉर्पियो वाहन का भी इस्तेमाल किया था।
पुलिस ने लूट की वारदात की में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लूट गए 4 लाख 30 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो, बाइक और 8 मोबाईल पुलिस ने जब्त किया है।पुलिस की जिस वर्दी का इस्तेमाल कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।उस वर्दी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यहाँ देखे वीडियो।
मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एसएसपी संजीव कुमार ने जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को करीब 11:00 बजे बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड के रास्ते रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी मोटरसाइकिल से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे।
इसी क्रम में जीटी रोड में वोल्वो इक्विपमेंट्स शोरूम के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो, मोटरसाइकिल के नजदीक आकर कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल, जिसके पास 4 लाख 32 हजार 292 ररुपयों से भरा बैग था। झारखंड पुलिस की वर्दी पहने अपराधियों द्वारा जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया गया था।इसके बाद पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के सुनसान जगह पर ले जाकर स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों के द्वारा विष्णु कुमार के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल तथा रुपए से भरा बैग, पैन कार्ड, आधार कार्ड , आई कार्ड, एटीएम समेत छीन लिया था। इसके बाद मारपीट कर अपराधी जामताड़ा की तरफ भाग गए थे।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:समलैंगिक संबंधों के कारण पति को छोड़ युवती सहेली के साथ रहने की जिद पर अड़ी
लूट की इस वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है।पुलिस ने वारदात में शामिल छः अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बालकरण यादव उर्फ अमन यादव, कुंदन राम निक्कू शर्मा, उदय कुमार सिंह, शेखर कुमार राय और संजय कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में लूटी गई रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
अपराधियों के पास से 4 लाख 30 हजार रुपए पुलिस ने बरामद की है। वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही बाइक और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल अपराधियों ने किया था। उस वर्दी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।