Dhanbad news:पीडीएस की चावल की कालाबाजारी का भंडाफोड़,चावल तस्कर फरार
1 min read
पीडीएस चावल की कालाबाजारी का एक बार फिर हुआ भंडाफोड़, झरिया के कोइरीबांध से टाटा मैजिक वाहन में लादा चावल जप्त, चालक गिरफ्तार, चालक सहित तीन तस्कर पर मामला दर्ज
NEWSTODAYJ_झरिया में जन वितरण प्रणाली के राशन कार्ड कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं लेता बड़े पैमाने पर सिंडिकेट के द्वारा पीडीएस की चावल की कालाबाजारी हो रही है बुधवार को एक बार फिर झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबॉध राधा कृष्णा मंदिर के समीप पीडीएस चावल से लादा टाटा मैजिक वाहन शंख्या JH 10 Y 7038 को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पकड़ा इस दौरान पीडीएस चावल तस्कर फरार होने में सफल रहे लेकिन चालक सुनील चंद्रवंशी को मौके पर धर दबोचा। पुलिस वाहन को जप्त कर थाने ले आई और खाद आपूर्ति अधिकारी को जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:पुराना बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी
वही एमओ सत्येंद्र चंद्रवंशी झरिया थाना पंहुचकर जांच पड़ताल किये जिसमें पीडीएस के चावल होने का पता चला। जिसमे आगे की कार्यवाई करते हुए चालक के बयान पर वाहन मालिक शतिस अग्रवाल उर्फ सीतू पीडीएस की कालाबाजारी में शामिल विक्की साव, अर्जून गुप्ता, सुमित बर्णवाल पर मामला दर्ज किया गया हैं। वही चावल सिंडिकेट के माफिया पन्नालाल साव और बिजय साव का भी नाम सामने आ रहा है जिसपर एसओ ने जांच की बात कही हैं।