Dhanbad news:पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन,सैकड़ो लोगो ने लिया लाभ…
1 min read
जाँच शिविर में आँखों की जाँच,हड्डी रोग की जाँच,स्त्री रोग संबंधित जाँच की व्यवस्था की गई है
NEWSTODAYJ_भुली:वार्ड नम्बर 17 के आजाद नगर इस्थित निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो महिला पुरुष ने लाभ उठाया।
ये जाँच हर शाल छेत्र में लगाया जाता रहा है,पूर्व के भांति इस वर्स भी निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:नहाने के क्रम में डूबे युवक का ग्रामीणों ने शव निकाला
वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी ने एशियन द्वारकदास जालान अस्पताल से मिलकर ये जाँच शिविर का आयोजन कराया है।
इस जाँच शिविर में आँखों की जाँच,हड्डी रोग की जाँच,स्त्री रोग संबंधित जाँच की व्यवस्था की गई है।
मौके पर करीब दो सौ लोगो ने जाँच कराया
आँखों की जाँच में जिनको मोतियाबिंद की सिकायत होगी उन्हें मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा।
वहीँ मीडिया से बात करते हुए पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी ने बताया के हर वर्स के तरह इस बार भी हमने जाँच शिविर का आयोजन किया है।ताकि गरीब असहाय लोग लोगो कुछ राहत मिल सके और आगे भी इस तरह का हमारा प्रयास जारी रहेगा।