DHANBAD NEWS:पर्सनल पार्ट में बेयरिंग फंसा:बिना डिग्री डॉक्टर बन कर हुआ ऑपरेश:पढ़िए इस खास रिपोर्ट को…
1 min read
NEWSTODAYJ_कोयलांचल के गली मुहल्ले में खुल रहे नर्सिंग होम,अस्पताल में आए दिन घट रही घटनाओं से तो सभी वाकिफ हैं।आइए,अब उसी कड़ी में एक ताजा तस्वीर को भी दिखाते हैं।
यह वाक्या बलियापुर हीरक रोड में स्थित जे पी हॉस्पिटल की है।इसी बुधवार को इस हॉस्पिटल में एक अजीबो गरीब मामला आया।मरीज के पर्सनल पार्ट में बेयरिंग फंसा हुआ था।मरीज निःसन्देह कष्ट में था।मरीज यहां कष्ट से मुक्ति भी पा लिया।
लेकिन इसके साथ कई सवाल खड़े हो गए।तस्वीर खुद बयां कर रही है कि ऑपरेशन थियेटर में हॉस्पिटल का संचालक खड़ा है।इलाज में वह भूमिका निभा रहा है।यहां सवाल उठता है कि हॉस्पिटल के संचालक के पास आखिर कौन सी डिग्री है कि वह ऑपरेशन थियेटर में खुद इलाज कर रहा है।मामला गम्भीर था,बगैर विशेषज्ञ चिकित्सक के लिंग पर औजार चलाया जा रहा था।थोड़ी सी चूक में मरीज खतरे में पड़ सकता था।
यहां बता दें कि यह वही हॉस्पिटल है,जहाँ हाल ही में मरीज के परिजनों को दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह पीटा गया था।झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस घटना की जांच का आदेश दिया था।
क्या जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच करेगी या एक राष्ट्रीय पार्टी के पदाधिकारी के इस हॉस्पिटल के कारनामों पर पर्दा डाल दिया जाएगा।