Dhanbad news:पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार सुरेश पासवान पर हुए हमले के आरोपी बीसीकेयू नेता रामजी यादव की जल्द गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा
1 min read
NEWSTODAYJ_ निरसा चिरकुंडा पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रेस क्लब धनबाद के अध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में धनबाद एसएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही निरसा में पत्रकार सुरेश पासवान पर हुए हमले के आरोपी बीसीकेयू नेता रामजी यादव की जल्द गिरफ्तारी व पत्रकार पर झूठा आरोप के तहत दर्ज मुकदमा वापस लेने की बात रखी।
इधर एसएसपी धनबाद संजीव कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही पत्रकार की सुरक्षा को लेकर भी आश्वासन दिया। इधर धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि इस तरह का प्रेसर पालिटिक्स किसी भी राजनीतिक दल द्वारा किया जाना निंदनीय है। जबकि पत्रकार ही उनको उजागर करने का काम करता है। उन्होंने पत्रकार सुरेश पर झूठा मुकदमा को जल्द वापस करने की बात कही। इधर राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी पत्रकार हमले की कड़ी निन्दा की है।
झामुमो नेता अशोक मंडल व पाथरकुआं पंचायत की मुखिया अनिता गोराई ने कहा कि पूरे निरसा विधानसभा में मासस आतंक की राजनीत करती आई है और निरसा के अंदर इस तरह के झूठे मुकदमे में फंसाने का काम करती आई है। वही निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि जल्द ही बैठकर मामले का समाधान कर लिया जाएगा।