Dhanbad news:पत्रकार पर हमले के विरोध में कोयलांचल पत्रकार संघ और झरिया प्रेस क्लब के द्वारा प्रतिकार दिवस के रूप में निकाला गया मोटरसाइकिल जुलूस
1 min read
बिहार आब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा का टैंपू से हुए हमले के विरोध में पूरे जिले के पत्रकारों में उबाल
NEWSTODAYJ_Dhanbad:पत्रकार पर हमले के विरोध में कोयलांचल पत्रकार संघ और झरिया प्रेस क्लब के द्वारा प्रतिकार दिवस के रूप में कोयलांचल पत्रकार संघ शालीमार कार्यालय से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया जो जोड़ापोखर स्थित शहीद स्मारक स्थल से होते हुए झरिया प्रेस क्लब पहुंचा फिर झरिया के कतरास मोर पहुंचे हेमंत सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो पत्रकार को झूठे मुकदमे फसाना बंद करो आदि नारेबाजी लगा रहे थे, फिर जुलूस झरिया के चिल्ड्रन पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन का समापन किया गया।
इस दौरान संघ थे अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा कि आए दिन झारखंड के विभिन्न हिस्सों में पत्रकारों पर हमने हो रहे हैं ,इसमें जिला प्रशासन मौन है जिसके खिलाफ पत्रकार एकजुट हुए हैं और वैसे अपराधी तत्वों को जिला प्रशासन चिह्रित कर एक सप्ताह के अंदर कर करवाई करें नहीं तो इससे भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा ।
प्रेस क्लब के बंटी जायसवाल ने कहा कि संपादक महोदय पर टेंपू से हमला किया गया जिसमे चर्चित कोयला माफिया के लोगों के द्वारा हमला करवाया गया हैं वैसे लोगों को चिन्हित किया जाए और करवाई किया जाए नहीं तो और भी तीव्र आंदोलन किया जाएगा।