Dhanbad news:पत्रकारों पर हो रहे हमले के विरोध में गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष धरना
1 min read
धनबाद : पत्रकारों पर हो रहे हमले के विरोध में गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष धरना…
NEWSTODAYJ_ धनबाद समेत अन्य जिलों में पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले के विरोध में गांधी सेवा सदन प्रांगण में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष शनिवार को पत्रकारों ने धरना दिया। मौके पर धनबाद प्रेस क्लब के पदाधिकारी और दर्जनों पत्रकारों ने एक स्वर में जिला प्रशासन से पत्रकारों पर हो रहे हमले की जांच की मांग की। इसी क्रम में शुक्रवार को पत्रकारों ने विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया था।
मालूम हो कि पिछले दिनों रांची में पत्रकार बैजनाथ एवं धनबाद में एक स्थानीय दैनिक अखबार के संपादक गणेश मिश्रा को स्टील गेट में एक ऑटो टक्कर मारकर फरार हो गया था। जिसमें दोनो पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में पत्रकारों ने पुलिस-प्रशासन से मामले के जांच की मांग करते हुए दोषी ऑटो को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की थी। घटना के सप्ताह भर गुजर जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अब तक कोई सुराग नहीं पा सकी है। इस संबंध में जिले के विभिन्न क्षेत्र में पत्रकार काफी आक्रोशित हैं। वही सरकार से जांच की मांग को लेकर आंदोलनरत है।धनबाद में हमलावरों की पहचान नही हो पाने एवं पुलिस की सुस्ती पर अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई है।