DHANBAD NEWS:न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में,हर्ष सिंह से पूछताछ रंजय हत्या कांड से जुड़े सवाल सीबीआई ली जानकारी…
1 min read
DHANBAD NEWS:न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में,हर्ष सिंह से पूछताछ रंजय हत्या कांड से जुड़े सवाल सीबीआई ली जानकारी…
NEWSTODAYJ:धनबाद: चर्चित मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआई ने झरिया के विधायक पूर्णिमा सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह से पूछताछ की।
रंजय हत्याकांड में हर्ष सिंह को साजिशकर्ता बताया गया है। सीबीआई इस मामले में रंजय हत्या मामले का होटवार जेल रांची में बंद कथित शूटर नंद कुमार सिंह उर्फ़ मामा से गुरुवार को पूछताछ कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने जज की ऑटो से हुई मौत मामले में कई सवाल पूछे। जांच के दौरान सीबीआई रंजय सिंह की हत्या कांड की फाइल सरायढेला थाना से लिया था।
सीबीआई इसका गहन अध्ययन भी किया था। रंजय सिंह की हत्या के मामले की सुनवाई जज उत्तम आनंद की अदालत में लंबित थी।
सीबीआई जज के मौत का तार तलाश रही है। हर्ष सिंह से सीबीआई ने घटना से जुड़े कई सवाल का जवाब भी लिया। हर्ष सिंह से सीबीआई ने रंजय हत्याकांड में भूमिका थी या इस केस में अबतक की स्थिति को भी जाना। सीबीआई को हर्ष सिंह ने हर सवाल का जवाब देते हुए जज की मौत से उनकी किसी भी भूमिका से इंकार नही किया।लगातार सीबीआई हर बिंदुओं पर जाँच कर रही है,