Dhanbad news:निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त से मिला अभिभावक संघ
1 min read
Dhanbad news:निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त से मिला अभिभावक संघ
NEWSTODAYJ_धनबाद : झारखंड अभिभावक संघ के बैनर तले मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त उमाशंकर सिंह से भेंट कर निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में शिकायत पत्र दिया। जिसमें संघ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान देश में लॉकडाउन और रोजगार बाधित होने से सभी प्रकार के कामकाज में रुकावट आ गई है।
जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है। ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से ट्यूशन फी में बढ़ोतरी करना और अभिभावकों पर भुगतान करने के लिए दबाव बनाना नैतिकता के खिलाफ है। जब नैतिक शिक्षा देने वाले स्कूल ही नैतिकता खो देंगे, तो स्वाभाविक है कि समाज में भ्रष्टाचार बढ़ेगा।
उन्होंने उपायुक्त से मांग किया कि जल्द ही इस बाबत ठोस निर्णय लिया जाए, जिससे कि अभिभावक को निजी स्कूलों की मनमानी से राहत मिल सके।