Dhanbad news:निगम ने आठ दशक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स को अविलंब बन्द करने का दिया आदेश
1 min read
निगम ने आठ दशक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स को अविलंब बन्द करने का दिया आदेश
NEWSTODAYJ_बाघमारा के कतरास शहर में अपना खास पहचान बना चुका हनुमान मेंशन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स पर निगम की कलम की मार देंखने मिल रही है।अब यह मार्केट हमेशा के लिए बन्द हो जाएगा,
क्या है पूरा मामला
.दर्सल कतरास का सबसे बड़ा और सबसे पुराना मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स हनुमान मेंशन को लेकर निगम का आदेश जारी किया गया है, जिसमे मार्केट को अविलंब खाली कर बन्द करने को कहा गया है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:शताब्दी कोलयरी में असंगठित मजदूरों ने अनिश्चिकालीन समय के लिये परियोजना को किया बन्द
मार्केट का भवन अब पुरी तरह जर्जर हो चुकी है। प्रतिदिन यहां सैकड़ों की संख्या में आसपास सहित दूर दराज से लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं।ऐसे में कभी भी यहां कोई हादसा की आशंका से यह आदेश जारी किया गया है।
यह भवन की परिस्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहाँ मौत का मंजर देखने को मिला सकता है।जिसको लेकर नगर निगम गंभीर है।
बाइट-प्रेम प्रकाश(कार्यपालक पदाधिकारी, निगम कार्यालय कतरास अंचल)
V./O.-02-धनबाद नगर निगम ने हनुमान मेंशन के मालिक बच्चा सिंह को नोटिस भेज कर जर्जर भवन को अविलंब बंद करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही नोटिस के माध्यम से निगम ने भवन मालिक को कहा है कि अगर भवन को खाली नहीं किया गया तो भविष्य में किसी प्रकार का कोई अनहोनी होती है तो सारी जिम्मेदारी भवन मालिक की होगी।
मालूम हो कि हनुमान मेंशन में करीब 250 दुकानें हैं जिससे भवन मालिक को प्रतिमाह करीब चार लाख का किराए के रूप में मिलता है लेकिन मालिक द्वारा भवन की मरम्मती नहीं करने से पुरा मार्केट जर्जर हो चुका है
इस संबंध में जब भवन मालिक से बात करने का प्रयास किया गया पर बात नही हो पाई।वहीं मार्केट के केयर टेकर जयप्रकाश वर्मन का जबाब गैरजिम्मेदाराना लगा।