Dhanbad news:नहाने के क्रम में डीएवी के छात्र की नदी में डूबने से मौत
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : झरिया के भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लाल बंगला दामोदर नदी स्थित एसएमपी घाट में रविवार को नहाने के क्रम में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को निकाल लिया गया है. मृतक बनियाहीर स्थित डीएवी स्कूल में 11 वीं कक्षा का छात्र था.
घटना के संबंध में मृतक के साथी ने बताया कि कुल पांच युवक सुबह के वक्त लाल बंगला स्थित दामोदर नदी की ओर टहलने के लिए पहुंचे थे. कुछ देर बाद सभी युवक एसएमपी घाट के समीप नदी में नहाने लगे. इस दौरान हर्ष गहरे पानी डूबने लगा. जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक हर्ष नदी में डूब गया. मदद के लिए उनलोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हर्ष को बाहर निकाला. इसके बाद उसे इलाज के लिए पास के जामाडोबा सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया