Dhanbad news:नया बाजार पेट्रोल पंप पर चल रहा मीटर का खेल,पकड़े जाने पर लोगो ने किया जम कर हंगामा
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:नया बाजार पेट्रोल पंप पर पेट्रोल देने के नाम पर होता है मीटर का खेल पकड़े जाने पर लोगो ने किया जम कर हंगामा
दर्सल मामला है धनबाद के नया बाजार पेट्रोल पंप का जहां पेट्रोल पंप के कर्मचारी जब पेटोल दे रहा था तभी पैट्रोल लेने वाले एक सख्स की निगाह मीटर पर पड़ी फिर क्या था मीटर का खेल पकड़ा गया
ये देख पेट्रोल लेने वाले लोगो का ग़ुस्सा फुटा और हंगामा सुरु हो गया.
वहीँ इस पूरे मामले को लेकर आस्थनीय पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच कर कानूनी करवाई में जुट गई है
वहीँ मीडिया से बात करते हुए भुक्तभोगी मोसिन अंसारी ने बताया के इस तरह लोगो को चुना लगाना बिल्कुल गलत है ऐसे लोगो पर पुलिस सख्त करवाई करे।