Dhanbad news:”नमामि गंगे योजना” के तहत प्रभात फेरी, श्रमदान से स्वच्छता, घाटों की सफाई सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:नमामि गंगे योजना” के तहत “गंगा उत्सव” के दौरान प्रमुख जलस्रोतों के तटो/घाटों पर श्रमदान, प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण, गंगा चौपाल सहित विभिन्न सांस्कृतिक तथा जगरुकतापरक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रभात फेरी, श्रमदान से स्वच्छता, घाटों की सफाई सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। साथ ही जलस्त्रोतों के तटों/घाटों को स्वच्छ बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:बस से आने वाले शत-प्रतिशत यात्रियों की होगी कोविड जांच,बस संचालकों को दिए गए निर्देश
इस संबंध में निदेशक, एनईपी ने बताया कि आज निरसा प्रखंड में योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया। पूर्वी टुंडी में योगाभ्यास, रंगोली प्रतियोगिता एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया। बलियापुर में योगाभ्यास किया गया। कालियासोल में गंगा आरती की गई। एग्यारकुण्ड प्रखंड में गंगा आरती एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
टुंडी में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के बेकारबांध में स्थित राजेंद्र सरोवर में सेल्फी प्वाइंट अधिष्ठापित किया गया, योगाभ्यास का आयोजन हुआ तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस दौरान लोगों ने जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने की शपथ ली। इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी कई सांस्कृतिक एवं जागरूकतापरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।