Dhanbad news:नन्हे आलम के जनाजे मे उमड़ी भीड़, रांगाटॉड कबरिस्तान में हुई मिटी मंजिल
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:नया बाजार के रहने वाले नन्हे आलम के जनाजे मे उमड़ी भीड़
रांगाटॉड कबरिस्तान में हुई मिटी मंजिल सैकड़ो के तादाद में जुटे लोग
बतादे बीते दिन संध्या अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी
आनन फानन में लोगो द्वारा धनबाद के एस एन एम एम सीऐच ले जाया गया था जहाँ इलाज के दौरान नन्हे की मौत हो गई।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े की हवाई फायरिंग,दो हाइवा पर किया हमला
जिसके बाद पूरा नया बाजार वासेपुर इलाके में मातम पसर गया लोगो की आंखे नम हो गई।
यहाँ देखे वीडियो…
वहीँ महताब उर्फ नन्हे की मौत के बाद
परिवार के लोगों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है पाँच शाल के माशूम बेटे को ये भी नही पता के उसके सर से अब्बा का साया उठ गया है