Dhanbad news:धनसार पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला किया जब्त
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के बेरा कोलयारी सरकारी स्कूल के पास सोमवार को धनसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। मौके पर बीसीसीएल के ऑफिसर व CISF जवान मौजूद हैं।
वही थाना प्रभारी राजकपूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। मौके से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त की गई है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:टेंम्पू से बैटरी चोरी करने के आरोपी को बैंक मोड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
ज़ब्त कोयला को पिलडोजर के माध्यम से हाइवा वाहन में लोड कर थाना लेकर ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि किसी हाल में अवैध कारोबार नही चलाने दिया जाएगा। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद छापेमारी की जाएगी। फिलहाल आज की छापेमारी में जांच पड़ताल की जा रही है।