Dhanbad news:धनबाद विधायक द्वारा आजादनगर विश्वकर्मा मोहल्ला में DMFT मद से पीसीसी पथ का हुआ शिलान्यास
1 min read
NEWSTODAYJ _भूली:वार्ड नंबर 17 के आजादनगर विश्वकर्मा मोहल्ला में DMFT मद से पीसीसी पथ का शिलान्यास धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड नंबर 17 की जनता गण उपस्थित हुए। धनबाद विधायक ने कहा हर पल हर जगह मौजूद रहकर जन समस्याओं के समाधान के प्रति कृत संकल्पित हूं। आम जनता ही मेरा परिवार है।
परिवार को संवारना मेरा कर्तव्य है। मेरा दरवाजा २४ घंटे खुले हैं। जब चाहे समस्याओं को लेकर आ सकते हैं। आगमन पर जितेन्द्र कुमार समाजसेवी वार्ड नंबर 17 के तरफ से विधायक का स्वागत किए।
मौके पर भूली मण्डल अध्यक्ष सुमन सिंह, भाजपा नेता सत्येन्द्र ओझा, ओम् प्रकाश झा, श्याम शर्मा , जितेन्द्र कुमार, किसान मोर्चा धनबाद महानगर महामंत्री मनोज गुप्ता, कृष्णा झा, ऋषभ कश्यप,प्रयाग रवि दास, राज कुमार श्रीवास्तव, कृष्णा रवानी, बैजनाथ विश्वकर्मा, सोनू सिंह, चुन्नु पण्डित, समीर कुमार, प्रभात सिंह,मणजीत सिंह इत्यादि शामिल हुए।