Dhanbad news:धनबाद में भूमाफिया अब सरकारी जमीन को भी जाली दस्तावेज बनाकर बेच रही है जिला प्रशासन चुप्पी साधी है….
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद में भूमाफिया सरकारी जमीन को जाली दस्तावेज बनाकर धड़ल्ले से बेच रही है जब इसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया तो भू माफिया कुछ भी बोलने से बच रही है और मामला पुलिस के पास होने की बात कर रही है।
धनबाद अंचल के बरमसिया महावीर नगर प्लॉट नंबर 952 करीब 1 एकड़ से अधिक जमीन जो सरकारी कहा जा रहा है इस सरकारी जमीन पर भूमाफिया की नज़र कई वर्षों से थी अब भूमाफिया जाली दस्तावेज बनाकर दूसरों को भेज दी है जब इसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया तो भू माफिया ग्रामीणों को धमकाने लगे और अब जबरन जमीन पर काम कर रही है वही उस जमीन पर लगे कई पेड़ों को भू माफिया बिना परमिशन के कटवा दिया गया
जिसके बाद भी जिला प्रशासन चुप्पी साधी हुई है वहीं स्थानीय लोगों ने कहां की यहां पर हम 40 सालों से रह रहे हैं इसको लेकर धनबाद के सीईओ डीसी एसडीएम को आवेदन दिया गया पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है
जिसके कारण भू माफिया का मनोबल सातवें आसमान पर है
अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे सरकारी जमीन की बंदरबाट करने वालो पर जिला प्रशाशन क्या करवाई करती है