Dhanbad news:तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार माँ बेटे को रौंदा घटनास्थल पर हुई दोनो कि मौत…
1 min read
Dhanbad news,तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार माँ बेटे को रौंदा घटनास्थल पर हुई दोनो कि मौत…
NEWSTODAYJ;धनबाद ,झरिया:की ओर से तेज रफ्तार से आ रही काले रंग के स्कार्पियो ने झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ पुल के समीप मोटरसाइकिल सवार माँ बेटे को अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई स्थानिए लोगो ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार माँ बेटे थे वही कहा रहते है ये लोगो को पता नही चल पा रहा है फिलहाल झरिया पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुच कर मामले की जानकारी ले रहे है,
वही पीछे से आ रहे एक युवक ने बताया कि धनसार से ही देखे की काफी तेजी से स्कार्पियो चल रही थी रास्ते मे कई जगह अनबैलेंस हुआ जब कतरास मोड़ पुल के पास काफी धीरे गति से मोटरसाइकिल जा रहे थे तो पीछे से उनको जोरदार टक्कर मार दिया जिससे महिला कि तुरंत मौत हो गई और युवक कि कुछ देर तक सांसे चल रही थी लेकिन फिर उसने भी अपना दम तोड़ दिया