Dhanbad news:धनबाद जिला युवा कांग्रेस के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष का स्वागत….
1 min read
Dhanbad news:धनबाद जिला युवा कांग्रेस के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष का स्वागत….
ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करना प्राथमिकता : कुमार गौरव सोनू
NEWSTODAYJ_धनबाद: धनबाद जिला युवा कांग्रेस के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष कुमार गौरव (सोनू सिंह) ने कहा संगठन ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौपी है उसका निष्ठापूर्वक पालन करेंगे। जिला अध्यक्ष बनने पर सबसे पहली प्राथमिकता इस कोरोना काल मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिनेशन से जोड़ना है।
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को तेज करना है। युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्षों से यह अपील की गई है कि वे अपने – अपने क्षेत्र में टीकाकरण का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के साथ – साथ लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक भी करें। सोमवार को उन्होंने धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से अभिजीत राज , अनूप सिंह मौजूद थे।