Dhanbad news:धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन झरिया शाखा का वार्षिक अधिवेशन किया गया
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया: धनबाद जिला डेकोरेशन एसोसिएशन झरिया शाखा का 43 वां अधिवेशन आर एस प्लस में मनाया गया। जिसमें झरिया शाखा के सदस्यों के अलावा धनबाद के 16 शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया अधिवेशन में मुख्य अतिथि धनबाद जिला डेकोरेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई जिस गति से बढ़ा है उसके अनुसार डेकोरेशन विभाग का एक रेट निर्धारित करने पर इस अधिवेशन में चर्चा हुआ कहा कि कोरोना काल का दो वर्ष बीत गया .जिसमे डेकोरेशन विभाग को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है .
बावजूद हम लोगों को सरकार के निर्धारित गाइडलाइन को पालन करते हुए अपना काम को करना है . आपसी एकता व संगठन को मजबूती बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.जिला महासचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने कहा कि 2 वर्ष बाद कोरोना से लाइट पंडाल सजावट फूल आदि से संबंधित डेकोरेशन के सदस्य अभी थोड़ा उभरे ही थे की कोरोना की तीसरी लहर फिर से आ गई.लेकिन लग्न का समय आते ही शादी विवाह के पंडाल के लिये डेकोरेटर भाइयों ने कई नया समान खरीदा होगा. शादी व इभेंट अपने समय पर होगा ही .
इसलिए सरकार से अनुरोध है कि कठोर गाइडलाइन बनाने से पहले हमलोगों के प्रभावित व्यापार के बारे में भी सोचे . क्योंकि पिछले दिनों सरकार से हम लोगों को कोई राहत नहीं मिला.हमलोग कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए कार्य करेंगे.कहा कि आगे के बैठक विडियोकांफ्रेसिंग के माध्यम से करते हुये अपने सदस्यों को जागरूक करते रहेंगे।